By - झुन्नू बाबा
Breaking News :
समस्तीपुर ! मास्क चेकिंग अभियान को लेकर सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान, बाजार में लग रहे जाम की स्थिति का भी लिया जायजा।
मास्क चेकिंग अभियान को सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान
समस्तीपुर ! ज़िला पुलिस कप्तान श्री हृदयकान्त शुक्रवार शाम पुलिस बल के साथ शहर का भृमण किया इस दौरान उन्होंने मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया साथ ही कई प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी को भी चेक किये जिनका सीसीटीवी कार्यरत नही था उन प्रतिष्ठान के मालिक को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसे ठीक कर लें ! पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त शुक्रवार शाम को शहर के पटेल गोलंबर होते हुए थानेश्वर स्थान मंदिर चौक होते हुए फुट ओवरब्रिज से ठुनठुनिया गुमटी होते हुए रामबाबू चौक, होते हुए स्टेशन चौक, सदर बाजार, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, भूतनाथ मंदिर, गणेश चौक, मगरदही घाट चौक का मुआयना किया, इसके बाद उन्होंने बताया कि शहर में ट्राफिक की समस्या है जिसे जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा, उन्होंने बताया कि शहर के चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी को भी जल्द ही ठीक किया जायेगा, उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों को मास्क पहनना चाहिए इसको लेकर मेरा शहर का भर्मण करना एक जागरूकता अभियान है ! इस मौके पर सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री, अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्या,प्रभारी नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, आरएन महतो, समेत दर्ज़नों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे !