By - झुन्नू बाबा
• दबंगों ने महिलाओं को मारपीटकर घर से निकाला
• पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची
• नही मिले पुलिस अधीक्षक
समस्तीपुर ! दबंगों ने घर पर कब्ज़ा कर महिलाओं को मार पीटकर निकाला ज़ख़्मी हालत में महिलाओं ने समाहरणालय स्थित न्याय के लिए पुलिस कार्यालय पहुँची पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नही हो सका है !
बताया जाता है कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गाँव के वार्ड नं 03 निवासी संतोष महतो की 35 वर्षीय पत्नी एवं उनकी भाभो और उनके पुत्र पुत्रियों को मारपीटकर ज़ख़्मी कर दिया गया है जिसको लेकर पीड़ित परिवार गुरुवार को न्याय के लिए समाहरणालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक से मिलने को पहुंचीं पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नही थे !