मिथिला दुग्ध संघ की अद्भुत पहल, किसान है तो सम्मान है ! डीके श्रीवास्तव।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


किसान है तो सम्मान है ! डीके श्रीवास्तव


मिथिला दुग्ध संघ की अद्भुत पहल 


दुग्ध संघ कार्यक्षेत्र के मृतकों के आश्रितों को एक लाख देकर आर्थिक सहायता किया गया



समस्तीपुर ! सुधा बिहार का गौरव मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अपने किसान परिवार के सभी सदस्यों को संघ की अहम् कड़ी मानता है। अगर वे स्वस्थ और सुरक्षित हैं तभी संघ के विकास की गति बरकरार रहेगी इसी कड़ी में समस्तीपुर डेयरी परिसर में नये साल के पहले दिन शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। 




समारोह में दुग्ध संघ कार्यक्षेत्र के छः समिति के दुग्ध उत्पादक सदस्य की मृत्यु के उपरांत संघ में सृजित दुग्ध उत्पादक कल्याण कॉर्पस कोष से उनके आश्रित को प्रबन्ध निदेशक  धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष  उमेश राय: निदेशक परिषद के सभी  सदस्य एवं सदस्या की उपस्थिति में सभी लाभूकों के आश्रितों को एक लाख रूपये चेक का प्रदान किया। जिसमे मृतक रामाशीष साह के पुत्र सुशील कुमार शशिया देवी के पुत्र सुरेश कुमार सहदेव राय की पत्नी महा देवी जयनंदन महतो के पुत्र पंकज कुमार राम उचित पासवान की पत्नी सावित्री देवी एवँ सितो महतो के पुत्र दिनेश कुमार दिवाकर को एक एक लाख रुपये का चेक दिया गया ! प्रबन्ध निदेशक अपने कर्मचारियों, पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुये कहा कि आप सबों के कठिन परिश्रम और ईमानदारी से किये गये कार्य के बदौलत दुग्ध संघ उतरोत्तर नये कृतिमान स्थापित कर रही है। दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादकों के सामाजिक सुरक्षा के लिये हर समय चिंतन करती रहती है। इसी को ध्यान में रखकर दुग्ध उत्पादकों का संघ के प्रति विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिये संघ ने इस कोष का सृजन किया। आशा है संघ द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर इस क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष  उमेश राय भी दुग्ध उत्पादक किसानों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुये कहा कि सभी दुग्ध उत्पादक दुग्ध समिति से जुड़कर लाभ उठायें। इस अवसर पर निदेशक मंडल के सभी सदस्य  बैजनाथ राय,  राम विनोद पंडित,  राजीव कुमार मिश्रा  दया शंकर राय, बैजू पासवान, श्रीमती अंजू देवी, श्रीमती शशि प्रभा चौधरी, श्रीमती इन्दू देवी, श्रीमती राम प्यारी देवी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती मंजू देवी एवं संघ के वरीय पदाधिकारी  राजेश सिंह, मो० जीमरूद्दीन, आर०आर०झा एवं सभी कर्मी उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक ने संघ कार्य क्षेत्र के सभी सम्मानित पशुपालकों एवं उपभोक्ताओं को नये साल की हार्दिक शुभकामना देते हुये उनके उतरोत्तर विकास की सम्भावनाओं के बनाये रखने पर जोड़ दिया।

Previous Post Next Post