समस्तीपुर : खेग्रामस का अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर किया प्रदर्शन।>> Samastipur City

 By - सुमन आनंद


खेग्रामस का अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर किया प्रदर्शन


समस्तीपुर ! अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा ने अपनी मांगों के समर्थन को लेकर समाहरणालय पर गुरुवार को किया प्रदर्शन !





 खेग्रामस के प्रांतीय नेता जीवछ पासवान ने बताया किबिहार में मनरेगा के मामले में देश में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बन गया है, मनरेगा को अधिकारियों एवं ठीकेदारों लूट की योजना बना दिया है, उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षों में सत्ता पर काबिज जद यू भाजपा की नीतीश सरकार के विकास मॉडल में गाँव और गरीब नही है इसमें समस्तीपुर ज़िला भी फिस्सडी हो गया है ! 





उन्होंने बताया कि मेरी माँग है कि डी बंधोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट लागू करो, नया बंटाईदारी कानून बनाओ, हदबंदी से फ़ाज़िल ज़मीन, भूदान वाली ज़मीन, केशरे हिन्द वाली ज़मीन, गैरमजरूआ परती ज़मीन दलित भूमिहीनों के बीच वितरित किया जाये, एवं सभी भूमिहीन परिवारों को बसाने के लिए 10 डिसमिल ज़मीन दिया जाये और खेती के लिए एक एकड़ जमीन दिया जाये !

Previous Post Next Post