आटा चक्की संचालक हत्या कांड का उद्धभेदन
घटना में संलिप्त 6 अपराधी को पुलिस ने दबोचा
एक पिस्तौल एक कट्टा दो ज़िंदा कारतूस व विदेश शराब जब्त
समस्तीपुर ! दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 2021 को मालपुर निवासी कैलाश प्रसाद साह का आटा चक्की बन्द कर घर जाने के दौरान समय करीब-08:30 बजे सध्या में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई थी इस संदर्भ में दलसिंहसराय थाना कांड सं0-21/ 2021 दर्ज कर गुप्त रूप से. तकनीकी एवं अन्य स्त्रोतों से घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों का पता किया जा रहा था थाना के टीम के द्वारा गुप्त एवं अन्य प्रकार से प्राप्त सूचना के आधार पर 30 जनवरी, 2022 की भोर में मालपुर निवासी संजय साह के घर के पीछे से हत्या में संलिप्त / सहयोगियों को विदेशी शराब कांड में प्रयुक्त देशी पिस्तील, मोटरसाईकिल, कारतूस एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर टरसपुर गाँव से देशी कट्टा के साथ अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। विस्तार से पुछताछ करने में अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया कि मृतक कैलाश प्रसाद साह, संजय साह एवं उनके पुत्र विनोद कुमार उर्फ खन्ना चोरी छिपे शराब बेचने का काम करते थे। संजय साह एवं उनके पुत्र विनोद कुमार उर्फ खन्ना प्रतिद्वन्दिता, इर्ष्या एवं आपसी मतभेद के कारण सुनियोजित तरीके से यह हत्या अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किये। गिरफ्तार अपराधियों में 01 संजय साह पिता योगी साह साकिन मालपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। 02 विनोद कुमार उर्फ खन्ना पिता संजय साह साकिन मालपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। 03 निकेश कुमार, मुखिया पिता शंकर महतो साकिन मालपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। 04 लालबाबू सिंह उर्फ लालू सिंह पिता शंकर महतो साकिन टरसपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। 05 गुलशन कुमार पिता उपेन्द्र महतो साकिन टरसपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। 06 अजीत कुमार पिता रामउदगार साह साकिन टरसपुर थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर।
बरामद हथियारों की सूची इस प्रकार है 01 देशी पिस्तौल 01, जिन्दा कारतूस-01 देशी 02 कट्टा-01, जिन्दा कारतूस -01 03 घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल 01 04 विदेशी शराब- 750 एमएल 09 ,375 एमएल 17 , 05 कई मोबाईल
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय कुमार बृजेश पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष दलसिंहसराय के निर्देशन में
पु०अ०नि०-महानन्द सोरेन, दलसिंहसराय थाना - पु०अ०नि०- राजकिशोर सिंह, दलसिंहसराय थाना परिक्ष्यमान पु०अ०नि०, दिव्यज्योति कुमारी, दलसिंहसराय थाना स०अ०नि०- सिद्धनाथ प्रसाद सिंह, दलसिंहसराय थाना ।
स०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार सिंह, दलसिंहसराय थाना छापेमारी दल में शामिल थे