By - झुन्नू बाबा
पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधी को दबोचा
चोरी का बाइक भी बरामद
समस्तीपुर ( हसनपुर ):- हसनपुर पुलिस ने दो युवक को हथियार व चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया ।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आतापुर हनुमान मंदिर के निकट वाहन चेकिंग को
निकले पुलिस गाड़ी को देख एक बाइक पर सवार दो युवक भागने लगा। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के खोरी गांव के लालो महतो व बाल्मिकी उर्फ नुनु कुमार के रूप में हुई।उन्होंने बताया कि लालो के पास से एक देसी कट्टा व नूनु कुमार के पास से चार कारतूस बरामद हुआ।बरामद चोरी के ग्लेमर बाइक जिसका नंबर बीआर 1 जे 5905 है।मौके पर सअनि योगेंद्र सिंह मौजूद थे। पुलिस ने दोनों अपराधी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहाँ से दोनो को जेल भेज दिया गया है !