By - झुन्नू बाबा
फ्लिपकार्ट लूट काण्ड में एक और अपराधी को पुलिस ने दबोचा
लूटी गई राशि में एक लाख रुपये बरामद
समस्तीपुर ! फ्लिपकार्ट लूट मामले में एसआईटी ने फरार चल रहे एक अपराधी को बीती रात दबोचने में कामयाब रहे इसको लेकर सदर एसडीपीओ कार्यालय में रविवर को एक प्रेसवार्ता आयोजित किया गया जिसमें एसडीपीओ सदर मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री ने बताया कि दिनांक 09.01.2022 को समय करीब 20:50 बजे रात्रि में मालीनगर थाना चकमहंसी स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस से कुल 1828730/-रूपया
अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया, जिस संबंध में चकमहेसी थाना कांड सं0-05/2022 दिनांक-09012022 धारा-395 भा०द०वि० के अन्तर्गत पंजिकृत किया गया है। कांड के उद्भेदन एंव लूटे गये राशि की बरामदगी हेतू पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त के निर्देशन में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा पूर्व में ही इस घटना का सफल उदभेदन किया जा चुका है तथा सभी अपराधकर्मियों / लाईनर / मुख्य सरगना की पहचान की जा चुकी है एवं चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से काण्ड में लूटी गई राशि तथा लूट की राशि से खरीदे गए मोबाईल एवं भवन निमार्ण सामग्री आदि पूर्व में बरामद किया जा चुका है।
इसी कड़ी में गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित एक अपराधकर्मी सूरज कुमार पे० प्रेम लाल राय सा० सिमरी थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर को कड़ी मेहनत तथा अचूक मानवीय आसूचना प्राप्त होने के उपरान्त गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर लूट की राशि में से इसके हिस्से का एक लाख रूपया बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम-पता:
01 सूरज कुमार पे० प्रेम लाल राय सा० सिमरी थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर
बरामदगी:
01. रूपया- 1,00,000/- (एक लाख रूपया)
02. घटना से समय अपराधी द्वारा पहना गया जैकेट
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी:
01. मो० सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर।
02. विक्रम अचार्य, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, समस्तीपुर।
03. चन्द्रकिशोर दुडू, थानाध्यक्ष चकमहेसी थाना (अनुसंधानकर्ता)।
04. परमानंद लाल कर्ण, थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना
05. पु०अ०नि० शहबाज आलम, चकमेहसी थाना
06. संजय कुमार सिंह, डी०आई०यू० समस्तीपुर। (07. अनिल कुमार, डी०आई०यू० समस्तीपुर। 07, प्र0पु0अ0नि0 आनंद शंकर गौरव, चकमहेसी थाना।
08, प्रoपु०अ०नि० मनीशा कुमारी, चकमहेसी थाना 12. सि० अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० समस्तीपुर।
09, सि० दिलसागर यादव, चकमेहसी थाना सशस्त्र बल
10,सि० मुकुल कुमार ताँती, चकमेहसी थाना सशस्त्र बल 15. सिo राहुल राज, चकमेहसी थाना सशस्त्र बल
11, सि० राकेश कुमार, चकमेहसी थाना सशस्त्र बल
12. सि० निखिल कुमार मॉझी लवली, चकमेहसी थाना सशस्त्र बल शामिल थे !