समस्तीपुर : विभिन्न मुद्दों को लेकर डीआरएम से मिले विधायक।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


विभिन्न मुद्दों को लेकर डीआरएम से मिले विधायक


भोला टॉकीज रेल गुमटी पर आरओबी की मुख्य माँग पर विशेष बल दिया गया


समस्तीपुर ! चंपारण के सिकटा रेलवे स्टेशन के सामने बरदही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय चौक तक जाने वाली सड़क, मर्जदवा स्टेशन के सामने मर्जदवा केबिन के पास से मर्जदवा बाजार मंदीर चौक तक जाने वाली सड़क के साथ स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण दोनों साईड में पार्किंग स्थल बनाने, हमेशा जाम रहने वाली बगहा रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्धारित रेलवे भूमि में डिजाइन बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सौंपने, समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर आभरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम ताजपुर महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरू करने आदि की मांग को लेकर माले के प्रो० उमेश कुमार, जीबछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह के साथ शुक्रवार को देर शाम सिकटा के माले विधायक का० वीरेंद्र गुप्ता ने समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर मांगों से संबंधित स्मार- पत्र सौंपा.





डीआरएम से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में बनी सड़क की जर्जर और ध्वस्त हो चुकी हैहै जो सिकटा और मर्जदवा स्टेशन के सामने है. इससे यात्रियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बच्चे, महिलाओं एवं वृद्धवृद्ध जनों को अपने- अपने सामान के साथ कीचड़ होकर गुजरना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मर्जदवा स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है.


सिकटा के माले विधायक का० वीरेंद्र गुप्ता ने हमेशा जाम रहने वाली बगहा, समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आरओबी बनाने, कर्पूरीग्राम ताजपुर महुआ भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण योजना शुरु करने की मांग भी डीआरएम आलोक अग्रवाल से की है.

Previous Post Next Post