रेल : डीआरएम ने किया डीज़ल शेड का निरीक्षण।>> Samastipur City

By - झुन्नू बाबा


डीआरएम ने किया डीज़ल शेड का निरीक्षण



समस्तीपुर ! पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के डीज़ल शेड का निरीक्षण शनिवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक  आलोक अग्रवाल के द्वारा लोको शेड , रनिंग रूम, निर्माणधीन रनिंग रूम एवं मंडल यातायात एवं सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र का सूक्ष्म गहन निरक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोको शेड में स्पीडोमीटर सेक्शन, टेस्ट रूम, स्मॉल मोटर सेक्शन, ई 2 सेक्शन टेस्ट बेंच एवं ट्रैक्शन मोटर इत्यादि के निरक्षण किये गये।




 रनिंग रूम में क्रू एवं गार्ड से समस्याओ से संबंधित दिशा निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिया गया है  निर्माणधीन रनिंग रूम का जायजा भी लिया गया।

मंडल यातायात सिग्नल एवं प्रशिक्षण केंद्र/समस्तीपुर का निरक्षण भी किया गया इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)  आर. एन.झा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  रूपेश कुमार  सीनियर डी. ई. ई.(आप) आशुतोष झा, सीनियर डी. ई ई  प्रभात कुमार डी ई ई/लोको शेड निशंक पटेल, डी एस टी ई रूपेश एवं डीआरएम प्रोटोकॉल रविंदर किशोर झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे  !

Previous Post Next Post