By - झुन्नू बाबा
डीएम ने किया केअर इंडिया के कार्यों की समीक्षा
समस्तीपुर ! ज़िलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आशा शिकायत निवारण समिति एवं जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक हुई, ज़िलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में आयोजित इस बैठक में बाताया गया कि ज़िले में 18 फैसिलिलीलेटर का चयन लंबित है, ज़िलाधिकारी ने चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी हासिल किया वही इसको लेकर आवयश्क निर्देश दिया है,
ज़िला गुणवत्ता यकीन समिति के बारे मे भी विमर्श किया है! बैठक में बताया गया है कि जिला के मोरवा, ताजपुर में अस्पताल के नये भवनों का निर्माण कार्य सह पुराने भवनों की मरम्मत कार्य चल रहा है और कार्य प्रगति पर है, इस पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जाये, उन्होंने कहा कि क्वालिटी ऑफ केअर को लेकर भी समीक्षा किया गया, नर्सों का स्किल डेवेलपमेंट एवं टाइम टू टाइम ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर भी समीक्षा किया गया है ! ज़िलाधिकारी ने कायाकल्प को लेकर भी पदाधिकारी के साथ विमर्श किया,पियर असेसमेंट फैसिलिटीज को लेकर भी चर्चा की गई है, वही बायो मेडिकल वेस्ट एवं कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी हासिल किया गया है ! मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसके गुप्ता, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, केअर इंडिया के डॉ प्रशांत, डॉ राधिका, स्वेता, एवं धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे !