समस्तीपुर : डाटा ऑपरेटर कार्यपालक कर्मियों ने किया प्रदर्शन।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

डाटा ऑपरेटर कार्यपालक कर्मियों ने किया प्रदर्शन


समस्तीपुर ! शनिवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के नेतृत्व में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत कार्यपालक सहायको और डेटा एंट्री ऑपरेटर को मद्य निषेद्य उत्पाद एवं रजिस्ट्री आफिस के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा मौखिक स्थानांतरण आदेश में बिरुद्ध संघ कार्यालय से होते हुए कर्पूरी प्रतिमा के समीप सभा कर उनके स्थानंतरण आदेश की सूची जलाई गई।





 कार्यक्रम में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव, अजय कुमार के द्वारा बताया गया है कि रजिस्ट्री ऑफिस के कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण मौखिक रूप से देना और मौखिक रूप से विरमित करना उनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है अगर इस तरह से हमें प्रतारित किया जाएगा तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और पूरे बिहार में कर्मी महासंघ के नेतृत्व में आंदोलन करेंगे और सरकारी कार्य ठप कर देंगे। उक्त कार्यक्रम में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष, प्रमोद कुमार, जिला सचिव, रोहित कुमार गुप्ता रजिस्ट्री कार्यालय के  पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, विक्रम कुमार, वंशी कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, चंद्रप्रकाश और मंटून कुमार उपस्थित थे।

Previous Post Next Post