By - झुन्नू बाबा
आंगनबाड़ी सेविका को दबंगो ने पीटा, ईलाज़ को सदर अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर ! ज़िले के मथुरापुर ओ पी क्षेत्र के नागरबस्ती वार्ड नं 07 की निवासी मुकेश कुमार की पत्नी व आंगनबाड़ी सेविका खुशबू कुमारी को बीती शाम शराब के धन्दे का विरोध करने पर दबंगो ने मारपीटकर घायल कर दिया परिजनों ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है!
इस मामले को लेकर पीड़िता ने मथुरापुर ओ पी थाना में एक आवेंदन दिया था, पुलिस ने आवेंदन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रास्ते में छोड़ दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ! पूछे जाने पर पीड़िता ने बताया कि आये दिन शराब माफियाओं की जमघट नागरबस्ती
के वार्ड नं 07 में लगा रहता है आने जाने वाले बहु बेटियों पर गंदी गंदी हड़कत किया जाता रहता है उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार पुलिस को सूचना दिया गया बावजूद इसके कोई कार्रवाई पुलिस ने नही किया बीती शाम शराब माफियाओं ने मुझपर हमला कर घायल कर दिया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ दिया!