समस्तीपुर : बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग एवं ड्राइवर को गोली मारकर अपराधी फरार।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग एवं ड्राइवर को गोली मारकर अपराधी फरार


समस्तीपुर ! गुरूवार को तड़के मोतीपुर सब्जी मंडी से पश्चिम मोतीपुर गांव जाने वाली सड़क के सामने नेशनल हाईवे-28 पर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस पर पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने, बस ड्राइवर को गोली मारने की घटना की जांच कर कारबाई करने की मांग भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है.




   उन्होंने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति द्वारा पीछा कर बस रोकवाकर करीब पांच राउंड गोली चलाया गया. बस चालक सह हरिशंकरपुर बघौनी निवासी मो० आबिद को एक गोली लगी जिनका ईलाज चल रहा है. फायरिंग से बस में भगदड़ मच गया जिसे स्थानीय लोगों की सक्रियता से और बड़ी घटना होने से बचा लिया गया.

   दूसरी ओर ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर कारबाई एवं नगर परिषद क्षेत्र समेत प्रखण्ड एवं थाना क्षेत्र में बिगड़ती कानून- व्यवस्था की स्थिति सुधारने की मांग की है.

   वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अस्पताल चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया. घटनास्थल पर भाकपा माले, राजद आदि दलों के कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे थे.

Previous Post Next Post