बाइक सवार युवक पर कूदा नीलगाय मौत
समस्तीपुर/मोरवा:-बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया-सरसौना सड़क पर रविवार की रात में बाइक दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत हो गयी।मृतक ब्यक्ति की पहचान कोठिया पंचायत के वार्ड 5 निवासी प्रीतम सिंह के 27 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह के रूप में पहचान किया।मिली जानकारी के मुताबित रविवार की रात मृत ब्यक्ति अपने घर से ससुराल सुजावलपुर जा रहा था।
घनघोर कोहरा के कारण घर से कुछ दूर पर कोठिया- सरसौना पथ पर नीलगाय ने बाइक पर छलांग लगा दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया था।स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए ताजपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां चिंताजनक स्थिति में डॉक्टर के द्वारा पटना रेफर कर दिया।इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।मृतक युवक टाइल्स मिस्त्री था।स्थानीय लोगो ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले मृतक का एक छोटा भाई इसी तरह बाइक दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी होने के कारण आज विकलांग की जिंदगी जी रहा है।मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।उनकी शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी।घटना की सूचना पर पहुँचे बंगरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।