बिहार पुलिस एसोसिएशन समस्तीपुर में 73वें गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया।>> Samastipur City

 By - सुमन आनंद

बिहार पुलिस एसोसिएशन समस्तीपुर में 73वें गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया गया


समस्तीपुर ! बिहार पुलिस एसोसिएशन समस्तीपुर के कार्यालय परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया, बिहार पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह मुफ़स्सिल थाना में पदस्थापित एसआई भगत प्रसाद यादव ने बड़े ही शान से तिरंगा झंडा फहराया एवं परेड की सलामी लेते हुए राष्ट्रीय गीत गाया गया !





 इस शुभ अवसर पर सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री, अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य,नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, कृष्ण चंद्र भारती,  अनिरुद्ध प्रसाद, संघ के उपाध्यक्ष मो0 इम्तियाजुल हक खान, सचिव अनिल कुमार सिंह, रमा शंकर प्रसाद, कामेश्वर शर्मा, सुनील कुमार ,मो0 सैफुल्लाह अंसारी,राम नारायण महतो,पीएसआई सिंपी कुमारी, दीपशिखा, मो0 इकरार फारूकी, छोटे लाल सिंह समेत दर्ज़नों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post