समस्तीपुर : बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण (बीबॉस) में पहले दिन 56 हुए अनुपस्थित।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा

बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण में पहले दिन 56 हुए अनुपस्थित


समस्तीपुर ! बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) की द्वितीय परीक्षा सोमवार को गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के प्रथम दिन दो पालियों में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा आयोजित हुई। 




गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में आज प्रथम पाली में माध्यमिक में 147 एवं उच्च माध्यमिक में 243 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से माध्यमिक में 91 उपस्थित हुए, जबकि 56 अनुपस्थित रहे। इसी तरह उच्च माध्यमिक में 113 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 130 अनुपस्थित रहे । प्रथम पाली में माध्यमिक में विज्ञान विषय जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी। उच्च माध्यमिक में प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा थी। द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय था। केंद्राधीक्षक ने जानकारी दी कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशासन की ओर से  स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कराया गया और उन्हें सेनेटाइज भी किया गया। 100-100 अंकों की आयोजित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे गए थे। केंद्राधीक्षक शाह ज़फ़र इमाम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मो. इम्तेयाज अहमद के साथ खुद परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

Previous Post Next Post