By - झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा स्थित भट्टी चौक के समीप मंगलवार को पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ आठ कारोबारियों को धर दबोचा। जब्त की गई शराब की मात्र 163 कार्टन में 1440 लीटर बताई गई है।
गिरफ्तार धंधेबाजों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक रॉकी एवं उपचालक मनीष कुमार, हरियाणा के ही कार चालक कृष्णा लाल एवं जसवीर के अलावा समस्तीपुर के चार बाइक चालकों में अमरेंद्र, राहुल, छोटू एवं राजू शामिल है। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाटबसेपुरा स्थित भट्टी चौक के समीप बिक्री के लिए एक ट्रक शराब हरियाणा से लाई गई है। इसे समस्तीपुर भेजा जाएगा।