By - झुन्नू बाबा
कोरोना में अच्छे कार्य के लिए किया गया सम्मानित
समस्तीपुर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के द्वारा सभी कोविड लैब टेक्नीशियन को गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के अवसर पे जिला के सभी कोविड लैब टेक्नीशियन को सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया,मौके पे उपस्थित कोविड लैब टेक्नीशियन ने बताया कि ये सम्मान हम लोगों के द्वारा हमारे अच्छे कार्य के लिए मिला है बिना छुट्टी के जिस तरह से कोरोना जैसी महामारी में
कोविड मरीज का सैंपल लेना और उसे जांच करना ये हमारी मेहनत का परिणाम है जो आज सिविल सर्जन डॉ एस के गुप्ता और डीपीएम एस दास डीआईओ डॉ सतीश कुमार सिन्हा,आरिफ अली सिद्दीकी और अन्य लोगो ने इसी लिए सम्मानित करने का कार्य किया है इस मौके पे सभी लैब टेक्नीशियन ने सभी सम्मानित करने वालो को धन्यवाद दिया और आगे इसी तरह से पूरी निष्ठा और लगन से इसी तरह कार्य करेंगे
मौके पे उपस्थित लैब टेक्नीशियन सुशांत सौरभ, मो० आमिर शाद, वैभव याज़ी, शिवम कुमार,मिस स्नेहा भारती, अर्चना कुमारी झा, दीपक कुमार, मो० गौश, मो० सरफराज, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, सरोज यादव, अजय चौधरी, अमित कुमार, राजन कुमार,और अन्य सभी लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।