By - झुन्नू बाबा
मृतक के शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर ! कल्यानपुर थाना क्षेत्र के परतापुर चौक के समीप स्थानीय लोगों ने मृतक के शव के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य रोड को सड़क जाम कर दिया करीब 7 घंटे तक सड़क जाम रहे आक्रोशित लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं घटनास्थल पर बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित लोगों का बताना था कि बुधवार की सुबह मथुरापुर बाजार समिति से लकड़ी का भाड़ा लेकर मुजफ्फरपुर गया था। मुजफ्फरपुर से भाड़ा गिराने के बाद एक बार पत्नी से फोन पर बात हुआ। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था ।गुरुवार की अहले सुबह मृतक के परिजनों को हत्या कर देने की सूचना मिली और उसका शव मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने शव के साथ परतापुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। करीब 7 घंटे तक सड़क जाम रहे ।सड़क जाम की सूचना मिलने पर वीडियो धर्मवीर कुमार प्रभाकर थानाध्यक्ष परमानंद लाल का मौके पर पहुंचकर परिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 सौंपा ।और साथ ही अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सकरा थाना से बात करने की बात कही ।इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।