Breaking News : समस्तीपुर में युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या।>> Samastipur City

By - कंचन कुमारी

युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या



समस्तीपुर ! बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत के सखवा-लरझा करेह नदी पूल के पूर्वी भाग लरझा गांव के समीप

 एक युवक की लाश मिली। बाद में युवक की पहचान लरझा गांव  निवासी स्वर्गीय विशुनदेव् यादव के 40 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव उर्फ  राजू यादव के रूप में हुई है। उसकी हत्या तेज धार हथियार से हुई है और उसके सिर पर गंभीर कटा हुआ निशान है। कटा के निशान देखने के बाद पुलिस का मानना है कि राजू की हत्या करना ही मुख्य उद्देश्य था, हत्या निर्मम तरीके से की गई है।




इस बात से भी इनकार नहीं की हत्या में कुछ लोग रहे होंगे क्योंकि सिर पर तेज धार वाले हथियार का प्रयोग हुआ है। हालांकि इस संबंध में यह पता नहीं चला है कि राजू की हत्या के पीछे कारण क्या है। लेकिन मृतक राजू के परिजन  का कहना है कि राजू पिछले चार साल से सखवा चौक पर आटा चक्की चलाया करता था हर दिन की तरह वह शाम को 4 बजे जाया करता था और रात 11 बजे तक घर आ जाता था।





 लेकिन सोमवार को राजू 11 बजे रात तक नही आया तो घर के लोग उनके मोबाइल पर फोन किया तो रिंग हो रहा था पर फ़ोन रिसीव नही कर रहा था तो परिजन खोजने निकला तो देखा करेह नदी पर बना पूल के पूर्वी भाग व मॉल के बीच एक मोटरसाइकिल इंडिकेटर जलते लगा हुआ है और बगल में एक लाश पड़ा है देखा तो बता चला राजू हैं। मृतक के पास में कुछ रुपया,मोटरसाइकिल व सोने का चकती सही सलामत हैं इससे पता चलता है छिनतई में राजू की हत्या नही हुआ है इस संबंध में रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि घटना देर रात्रि को हुआ है अभी आवेदन नही मिला है। हमलोग तकनीकी व अन्य बिंदुओ पर जांच कर रहे हैं।जांच के बाद पता चलेगा किस कारण हत्या हुआ है। वही हत्या के बाद ग्रामीणों ने लरझा-हसनपुर मुख्य सड़क जाम व आगजनी कर स्थानीय पुलिस प्रशासन  के विरुद्ध नारेवाजी की।

Previous Post Next Post