समस्तीपुर : ज़िले के खानपुर ,विभूतीपुर एवं वारिसनगर प्रखंड प्रमुख का चुनाव सम्पन्न, देखें रिजल्ट।>> Samastipur City

 By - Suman Anand


● सन्नी हज़ारी  खानपुर प्रखंड प्रमुख

● उपप्रमुख बने अमरेंद्र कुमार यादव

● विभूतिपुर में रूपांजली बनी प्रमुख एवं राजू सहनी वारिसनगर प्रमुख बने

 



समस्तीपुर ! ज़िले के खानपुर ,विभूतीपुर एवं वारिसनगर प्रखंड प्रमुख का चुनाव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सम्पन्न किया गया, मौके पर अनुमंडलाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख का चुनाव कराया गया ! बतादें की खानपुर प्रखंड में 24 पंचायत समिति चुने गए थे जिसमें 14 सदस्यों ने सन्नी हज़ारी में विश्वास दिखाते हुए उन्हें खानपुर का प्रखंड प्रमुख चुना है वही निवर्तमान प्रमुख अर्चना कुमार को पंचायत समिति सदस्यों ने 10 वोट दिया इस प्रकार सन्नी हज़ारी प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीतने में सफल रहे ! इधर खानपुर उपप्रमुख बने अमरेंद्र कुमार यादव इनको 24 में 16 मत प्राप्त हुआ वहीं शोभा देवी को मात्र 08 मत से संतोष करना पड़ा है !  रोसड़ा अनुमंडल के विभूतिपुर प्रखंड के प्रमुख बनी रूपांजली कुमारी एवं वारिसनगर प्रखंड में राजू सहनी प्रमुख निर्वाचित हुए! मौके डीएसओ नवीन कुमार सिंह अरुण कुमार राय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे ! वहीं इस मौके पर वारिसनगर प्रखंड प्रमुख राजू सहनी कोबधाई देने वाले लोगों का लगा तांता, मो0 इमाम रिज़वी शिक्षाविद आफताब अहमद नंद किशोर चौधरी उर्फ नंदू सहनी चाँद जौहर परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान जावेद खान पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान आदि लोगो ने उन्हें बधाई दी है !

Previous Post Next Post