विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन की दुर्दशा, जनप्रतिनिधि भी मौन
हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खण्ड के अंतर्गत आने वाला यह रेलवे स्टेशन विद्यापतिधाम अपने आप में एक पहचान बना हुआ है। यह रेलवे स्टेशन मुख्य स्टेशन शाहपुर पटोरी एवं बछवाड़ा स्टेशन के मध्य है। जहाँ से कई एक्सप्रैस ट्रेन जो कि विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरती है।
अब आता हूँ विद्यापतिधाम स्टेशन की खांमियों पर। यह स्टेशन लगभग 200-300 मीटर लंबी है। इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म है। साथ ही चार लाइन की पटरियां बिछी हुई है। इस स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों में बलिया सियालदह का ठहराव रेलवे स्टेशन पर है।
इस रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन हजारों यात्री यात्रा करते है। परंतु आपको बता दूँ कि मुख्य ट्रेनों से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होने के बावजूद इस रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु ओभर ब्रिज नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से आधा अधूरा बना हुआ पुल रेलवे स्टेशन पर शोभा दे रहा है। महिला, पुरुष, छोटे, बड़े, बूढ़े, जवान सभी को पटरी पर चलकर एक-दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है। जब महिलाएं दो नंबर प्लेटफार्म से पटरी पार करके एक नंबर प्लेटफार्म पर चढ़ती है तो उनको लज्जा व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।