समस्तीपुर : विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित



समस्तीपुर ! नगर स्थित धरमपुर में स्थित अल-कबीर-ज्वेलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया।





कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक ने इस अवसर पर आयोजिय सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा के लिए लक्ष्य के प्राप्ति के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए।

इस पुनीत अवसर पर आयोजक अमानुल्लाह, संचालक एहसानुल हक चुन्ने, मोहम्मद आमिर, शम्स तबरेज,मनव्वर इमाम(मन्नू भाई), रजीउल इस्लाम उर्फ रिज्जु बाबू, सिराज़ खान डॉ सफदर इमाम मो0 शादाब मजहर आलम मुन्नु,  ज़फ़र हसन, अफजल एल्हाबदी, तरन्नुम फैसल आलम मन्नू परवीन, आएशा कबीर,रफिया ज़बी, इस मौके पर गणमान्य लोग मौजूद थे !

Previous Post Next Post