By - फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)
नये थानाध्यक्ष गुलनाज़ ने संभाला पदभार
समस्तीपुर ! ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने ज़िले के चार पुलिस पदाधिकारियों को नई जिमेदारी सौंपी है जिसमे ताजपुर थाना में पदस्थापित एसआई गुलनाज़ कौसर को मथुरापुर ओपी की कमान सौंपी गई है, इससे पूर्व मथुरापुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष को निगरानी की टीम ने दबोचा था तब से ओपी में तेज़तर्रार अधिकारी की जरूरत थी पुलिस अधीक्षक ने गुलनाज़ कौसर पर विश्वाश दिखाते हुए उन्हें मथुरापुर ओपी की कमान सौंपी गई है !
रविवार को दोपहर नए ओपी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया, इनके पदभार ग्रहण करते ही मथुरापुर ओपी क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने नए ओपी अध्यक्ष को बधाई देने पहुँचे जिसमे समाजसेवी सह शिक्षाविद आफताब अहमद पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान प्रो इमाम रिज़वी मज़हर इमाम उर्फ मुन्नु बाबू परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान चाँद जौहर, संतोष कुमार साह, नंद किशोर चौधरी, प्रेम कुमार, शिव शंकर महतो, लाडले खान, जावेद खान ,अरमानुल हक खान उर्फ छोटन खान ,मिथुन कुमार आदि लोग मौजूद थे ! इस अवसर पर ओपी अध्यक्ष गुलनाज़ कौसर ने मीडिया को बताया कि अपराध पर नियंत्रण रखना पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करना एवं प्रतिबंधित देशी विदेशी शराब के कारोबार को लेकर लगातार छापेमारी करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ,उन्होंने बताया कि ओ पी क्षेत्र के गणमान्य लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती हूँ कि वो पुलिस के कार्य में अपना सहयोग दें !