समस्तीपुर जिले में मंगलवार की रात हाइवा और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन की मौत गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर मोरदिवा गांव के पास हुआ।
ऑटो से स्टेशन जा रहे थे लोग भुसारी गांव से लोग ऑटो पर सवार होकर समस्तीपुर स्टेशन जा रहे थे। सभी को दिल्ली जाना था। इसी दौरान बिशनपुर मोड़ के पास समस्तीपुर की ओर से आ रही हाइवा से टक्कर हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने ही गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल भेजा।
घटना के बाद हाइवा ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच में जुट गए हैं।
करीब 1 घंटे तक सड़क जाम वहीं, घटना से आक्रोशित लोगो ने समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग को जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। समस्तीपुर रोसरा सड़क करीब 1 घंटे तक जाम रहा है। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के भुसारी वार्ड संख्या 17 के राहुल कुमार (20 वर्ष), वार्ड संख्या 18 के ऋषि कुमार पांडेय (40वर्ष) और फूल कुमार पासवान (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं घायलों में रामदयाल पासवान की पत्नी मितिया देवी ( 50 वर्ष), बेटी प्रियंका कुमारी (22 वर्ष) सहित एक मासूम बच्ची शामिल है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।