By - मो● आज़म
देसी शराब के साथ एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
समस्तीपुर ! शिवाजीनगर।ओपी थाना क्षेत्र के नौआपोखर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया, जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौआ पोखर गांव के समीप के एक दुकान में चोरी छिपे देसी शराब की बिक्री की जा रही है
जिसके बाद ओपी थाने में पदस्थापित सअनि अनिल कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ उक्त गांव भेजा गया, पुलिस बल के गांव पँहुचते पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया , तो व्यक्ति के पास से 3 लीटर देसी शराब बरामद की गई, वही व्यक्ति की पहचान नौआ पोखर गांव के स्वर्गीय दहाउर यादव के 50 वर्षीय पुत्र गया यादव बताया गया, जिसके बाद देशी शराब के साथ गया यादव को गिरफ्तार कर ओपी थाने लाकर पूछताछ कर बिहार मद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। मौके पर एसआई बीरेंद्र राम,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गण मौजूद थे।