एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शराब माफिया से साठगांठ रखने वाले विभूतिपुर थाने एक जमादार को गिरफ्तार कर लिया है, उसके कमरे से शराब की एक बोतल भी बरामद की गयी है. पकड़ा गया जमादार (एएसआई) अरुण पटेल है. वर्तमान में विभूतिपुर थाने में पोस्टेड थे. उसने शराब माफिया से एक लाख रुपये में केस से नाम निकलवाने की डील की थी.
शनिवार की रात ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. रविवार को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जमादार मुजफ्फरपुर जिले का है. पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 10 दिन पूर्व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी. इस मामले में शराब माफियाओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तीन दिन पहले उन्हें एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था. इसमें एक पुलिस अधिकारी उसी मामले से जुड़े एक शराब माफिया से केस से नाम निकलवाने के मामले में डीलिंग करता सुनाई दे रहा था.
ऑडियो क्लिप में विभूतिपुर के उस केस से एक अभियुक्त का नाम निकलवाने के एवज में वह पुलिस अधिकारी एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था. वह पुलिस अधिकारी उस केस का ना तो सूचक था और न ही अनुसंधानक. उन्होंने बताया कि वह स्वयं उस ऑडियो क्लिप की जांच में लगे थे. इसी बीच शनिवार को वह बिथान थाने का निरीक्षण करने गए, जहां ऑडियो क्लिप में डील करने वाले पुलिस अधीकारी की आवाज की पहचान हो गयी. जब पता चला कि विभूतिपुर में पोस्टेड अरुण पटेल ही शराब माफिया के साथ यह डील कर रहा है, तो वे निरीक्षण के उपरांत देर रात विभूतिपुर थाना पर मामले की छानबीन में पहुंचे. उक्त जमादार को खोजते हुए वह थाना से 500 मीटर की दूरी पर स्थित उसके किराये के कमरे पर पहुंचे. वहां मौजूद आरोपी जमादार से पूछताछ के बाद उसके कमरे की तलाशी ली गयी तो एक बोतल विदेशी शराब मिली. शराब के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. बाद में पता चला कि यह शराब उसने एक शराब माफिया से ली थी. इसके बाद जमादार को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी की लिखित शिकायत पर रविवार को जमादार के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.