By - झुन्नू बाबा
नीरा उत्पादन के लिए सरकार एक लाख रुपये देगी !नीतीश
शराब पीने से 90% बीमारी होती है
दहेज़ लेने वाले विवाह समारोह में नही जायें
समाज सुधार अभियान के पाँचवें पड़ाव में समस्तीपुर पहुँचे नीतीश कुमार
समस्तीपुर !प्रमंडलीय स्तर समाज सुधार अभियान के तहत राज्य में पूर्ण नशामुक्ति दहेज़ प्रथा उन्मूलन एवँ बाल विवाह मुक्ति को लेकर पाँचवें पड़ाव में समस्तीपुर के ऐतिहासिक एस विजय राघवन स्टेडियम में जीविका दीदी को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने मंच से घोषणा कर कहा कि ताड़ के पेड़ से नीरा का उत्पादन करने वाले लोगों को सरकार एक लाख रुपये की मदद करेगी, उन्होंने कहा कि सूर्य निकलने से पहले ताड़ के पेड़ से जो निकलता है वो नीरा पौष्टिक आहार है और जो सूर्य निकलने के बाद ताड़ के पेड़ से निकलता है वो ताड़ी है जिसके सेवन से नशा होता है, उन्होंने कहा कि ताड़ी नही नीरा का उत्पादन किया जाये जिससे अच्छी आय की प्राप्ति होगी !
उन्होंने आगे कहा कि समाज सुधार अभियान को लेकर जीविका दीदी घर घर तक पहुंचाएं जिससे समाज में जागरूकता आएगा उन्होंने कहा कि हमारी हृदय से इच्छा थी कि शराबबंदी कानून बिहार में लागू हो 1977 में जननायक कर्पूरी ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री रहते शराबबंदी कानून को लागू किया था पर दूसरी सरकार आते ही फिर से शराबबंदी कानून को पलट दिया गया था ! उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2015 को वो पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ग्रामवार्ता का एक कार्यक्रम में गया था जिसमे देश विदेश से कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम के बाद जब जाने लगा तो जीविका दीदियों ने ऊंची आवाज देकर मुझे रोका और कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया जाये इसी बीच चुनाव हुये सरकार बनी 26 नवंबर 2015 को शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए एक बैठक किया गया जिसमें प्रधान सचिव के के पाठक भी थे जिन्हें कहा गया की बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून सख्ती के साथ लागू किया जाये इसको लेकर समाज का एक हिस्सा गड़बड़ करने लगा कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगा ! उन्होंने बताया कि जब वो 2005 में नई सरकार का गठन हुआ और पहले दिन से ही समाज के उत्थान के लिए लगातार काम करता रहा 2005 से पहले शाम में कोई घर से निकलता था क्या, महिला पुरुष मिलकर साथ काम करेगा तो घर के साथ साथ समाज का भी विकास होगा बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है जिससे महिलाओं में जागृति आई है ! आज बिहार में जीविका समूह से एक करोड़ सत्ताईस लाख महिला लाभ ले रही है बिहार के जीविका समूह से प्रभावित होकर केंद्र सरकार ने इसे पूरे देश में आजीविका समूह के रूप में लागू किया है ! नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 13 हज़ार किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाकर पूरे विश्व में एक इतिहास रच दिया ! उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी भी शराब के बिरोध में थे गांधी ने कहा था शराब पीने से स्वास्थ्य खराब होता है बुद्धि समाप्त हो जाता है साथ ही समाज में प्रतिष्ठा भी खत्म हो जाता है वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2016 में पूरी दुनिया में एक सर्वे किया था जिसमे पाया गया था कि पूरी दुनिया में शराब के सेवन से एक वर्ष में तीस लाख लोगों की मौत होती है शराब के लत के शिकार 20 से 39 आयुवर्ग के युवा हैं,शराब 200 बीमारियों को जन्म देता है, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा शराब पीकर आये मर्द करतें है! बिहार में जबसे शराबबंदी कानून व्यवस्था लागू हुआ सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, उन्होंने कहा कि अब सभी चेक पोस्ट पर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं ! वहीं ग्रामीण विकास मंत्री सह समस्तीपुर के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समाज सुधार अभियान के महानायक है नीतीश कुमार उनके भरोसे को जीविका दीदियों ने साकार करने का उल्लेखनीय कार्य किया है उन्होंने कहा कि आज देश के कोने कोने में जाकर जीविका दीदी प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है जिससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरे हैं,दो दिन पूर्व ही आईएमए के एक सेमिनार में देश के दो हज़ार से अधिक डॉक्टरों ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का खड़े होकर समर्थन किया था !बतादें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के पांचवे पड़ाव को लेकर ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसे सफल बनाने को लेकर काफी मसक्कत किया था कार्यक्रम के समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय के सभागार में समस्तीपुर दरभंगा एवं मधुबनी ज़िला के अधिकारियों के साथ इन जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की! मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हज़ारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार परिवहन मंत्री शिला कुमारी जीवेश मिश्रा लेसी सिंह पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी संजय कुमार झा मदन सहनी रामप्रीत पासवान राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर संसद रामप्रीत मंडल बिहार सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार आईजी अजिताभ कुमार जीविका के प्रधान सचिव बाला मुरुगन डी आदि अधिकारी मौजूद थे !