समस्तीपुर के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मणि रंजन निलंबित।>> Samastipur City

 मुजफ्फरपुर. आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे समस्तीपुर के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मणि रंजन को निलंबित कर दिया गया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी के दूसरे दिन ही शनिवार को उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है.




 इसकी पुष्टि दरभंगा प्रमंडल के एआइजी ने किया है. निलंबन अवधि में डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार का मुख्यालय कैमूर निबंधन कार्यालय में बनाया गया है. हालांकि, समस्तीपुर में अभी किसी दूसरे डीएसआर की तैनाती नहीं की गयी है. विभाग ने नये डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार की पोस्टिंग होने तक जिलाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए निबंधन का कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डीएसआर के कई ठिकानों पर शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की थी. इस दौरान पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर से 75.05 लाख रुपये नकद सहित कई करोड़ की चल-अचल संपत्ति का पता एसवीयू को चला है

Previous Post Next Post