समस्तीपुर रेल मंडल में "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत-2021" सम्पन्न।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


समस्तीपुर रेल मंडल में "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत-2021" सम्पन्न




समस्तीपुर रेल मंडल में अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों के निष्पादन शीर्ष पर गुरुवार को "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत 2021" आयोजित किये जाने हेतु मुख्यालय / हाजीपुर के पत्रांक :- ईसीआर / एचआरडी / भर्ती / सीजी / अनुकम्पा अदालत-2021 दिनांक 22.11.2021 द्वारा अधिसूचना जारी किया गया था। इस अधिसूचना के अनुपालन में दिनांक 30.12.2021 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर में भौतिक मोड में "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत 2021" संपन्न हुआ है।



इस "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत 2021" हेतु निर्धारित समयावधि में कुल 01 आवेदन प्राप्त हुए थे। "अनुकम्पा नियुक्ति अदालत-2021 के उक्त 01 मामले में  आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक  समस्तीपुर द्वारा आवेदक की उपस्थिति में इस मामले के प्रपत्रों की जाँच के उपरांत निष्पादन के आदेश दिये गये।

Previous Post Next Post