समस्तीपुर : सनी हज़ारी बने खानपुर प्रखंड प्रमुख।>> Samastipur City

 By - फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)

● सनी हज़ारी बने खानपुर प्रखंड प्रमुख

● निवर्तमान प्रमुख अर्चना को मिले दस वोट

● सनी हज़ारी को 14 वोट मिले




समस्तीपुर ! ज़िले के खानपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सम्पन्न किया गया, मौके पर अनुमंडलाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख का चुनाव कराया गया ! 

बतादें की खानपुर प्रखंड में 24 पंचायत समिति चुने गए थे जिसमें 14 सदस्यों ने सनी हज़ारी में विश्वास दिखाते हुए उन्हें खानपुर का प्रखंड प्रमुख चुना है वही निवर्तमान प्रमुख अर्चना कुमार को पंचायत समिति सदस्यों ने 10 वोट दिया इस प्रकार सन्नी हज़ारी प्रखंड प्रमुख का चुनाव जीतने में सफल रहे ! मौके डीएसओ नवीन कुमार सिंह अरुण कुमार राय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे

Previous Post Next Post