मार्च 2025 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम करें पूरा : सीएम।>> Samastipur City

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने काम मार्च, 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह हमलोगों का अपना कंसेप्ट है. इसे लगाने का पूरा काम राज्य सरकार की तरफ से पूरा करें. इसके लिए कहीं इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है.




 राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. इसके लिए टेंडर किया जा चुका है. इसे पांच चरणों में पूरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री बुधवार को ऊर्जा क्षेत्र की करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन 'व शिलान्यास के बाद संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन पटना के "राजवेशीनगर स्थित नवनिर्मित ऊर्जा ॥ ऑडिटोरियम में किया गया. मौके इस का भी उद्घाटन हुआ. पर




मुख्यमंत्री ने कहा, अब तक करीब साढ़े तीन लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं. इसके लगने से बहुत सुविधा होगी. किसी को नुकसान नहीं होगा और बिजली का दुरुपयोग भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 19 किलीवाट तक का बिजली कनेक्शन आवेदन अब सुविधा एप से किया जा सकेगा. ऐसी व्यवस्था करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बन गया है..

Previous Post Next Post