शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे कॉलोनी में भीषण चोरी।>> Samastipur City

 By -  फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)

शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे कॉलोनी में भीषण चोरी.


-------------


समस्तीपुर ! शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी में घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी का मामला सामने आये हैं।






मिली जानकारी के अनुसार शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे गोल्फ फील्ड कॉलोनी रोड नम्बर 16 स्थित एक रेलकर्मी के सरकारी आवास से बीती रात ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामान और नकदी की चोरी कर ली गई। इस बाबत पीड़ित रेलकर्मी हरिशंकर प्रसाद सिंह ने नगर थाना में एक आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।





वह समस्तीपुर रेलवे मंडल में सीनियर सेक्सन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 18 दिसंबर को परिवार के सदस्यों के साथ कामाख्या दर्शन के लिए गया था। बीती देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो जोड़ा सोने की बाली और लॉकर तोड़कर 25 हजार रुपये चोरी कर लिया।  सुबह घर के आसपास के लोगों से मोबाइल पर चोरी की सूचना मिली। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि ठंड के मौसम में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से नगर वाशी काफी दहशत में जीवन जीने को विवश हैं, वहीं नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना में इज़ाफ़ा हुआ है बीते 22 दिसम्बर को सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स लीला देवी एसबीआई के मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकालकर सदर अस्पताल के लिए चली पटेल गोलंबर के निकट बाइक पर सवार बदमाशों ने उनका बैग झपटकर फरार हो गया है, इसके बावजूद अगले ही दिन ताजपुर रोड पर एक वयक्ति बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकला तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका एक लाख अस्सी हजार रूपये झपटकर भाग गया था !

Previous Post Next Post