By - फिरोज़ आलम (झुन्नू बाबा)
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुँचे समस्तीपुर
जिले में समाज सुधार अभियान के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को किया संबोधित
समस्तीपुर ! आगामी 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधारक अभियान की समीक्षा को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुँचे समस्तीपुर ,समाहरणालय के सभागार में बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया, प्रस्तुतीकरण के मुख्य बिंदु निम्नांकित है:
१. मधनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से संबंधित प्रतिवेदन
२. दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन
३. गृह विभाग से संबंधित प्रतिवेदन
४. सतत जीविकोपार्जन योजना से संबंधित प्रतिवेदन
५. मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना से संबंधित प्रतिवेदन
६. मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्की करण योजना से संबंधित प्रतिवेदन
७. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 से संबंधित प्रतिवेदन
८. धान की अधिप्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन
९. बाढ़ 2021 के दौरान की गई कार्रवाई
१०. कृषि इनपुट अनुदान
११. कोविड-19 संक्रमण के आलोक में की गई कार्रवाई
।
उपर्युक्त अनुक्रमणिका बिंदु पर विस्तृत बिंदुवार समीक्षा, विमर्श की गई जो इस प्रकार है:
मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से संबंधित प्रतिवेदन
समस्तीपुर जिला अंतर्गत लंबित अधिहरण प्रस्ताव (जो जिला समाहर्ता को प्रेषित नहीं की गई है) वाहन की नीलामी, शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई, उत्पाद सूचना केंद्र (कॉल सेंटर) से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिले अंतर्गत लंबित अधिहरण प्रस्ताव पुलिस के स्तर से अब तक 37 है।
जिला अंतर्गत दिनांक 01.04.2016 से अब तक कुल दर्ज अभियोग, समेकित उत्पाद प्रबंध प्रणाली में लंबित प्रविष्टि, वैसे दर्ज अभियोग जहां अभियोग पत्र लंबित है, वैसे दर्ज अभियोग जहां अभियोग पत्र 60 दिनों से अधिक लंबित है की समीक्षा की गई।
जिला अंतर्गत कुल जप्त शराब एवं कुल विनष्टीकरण की समीक्षा की गई। जिला के विनष्टीकरण का कुल प्रतिशत पुलिस विभाग के स्तर से 96.6 एवं उत्पाद विभाग के स्तर से 99.8% है। समाहर्ता न्यायालय में अब तक राजसात हेतु प्राप्त प्रस्ताव पुलिस विभाग के स्तर से 785 एवं उत्पाद विभाग के स्तर से 57 है। न्यायालय समाहर्ता द्वारा निर्गत आदेश अब तक पुलिस विभाग के स्तर से 750 है एवं उत्पाद विभाग के स्तर से 57 है। राजसात का प्रतिशत पुलिस विभाग के स्तर से 84% है एवं उत्पाद विभाग के स्तर से 100% है।
जिला अंतर्गत मध निषेध हेतु प्रभात फेरी की संख्या अब तक 26965 है। विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता की संख्या (वाद विवाद चित्रकला निबंध लेखन) अब तक 18078 है। मध निषेध हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत देसी शराब एवं तारीख के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े चयनित परिवारों की संख्या 1429 देसी शराब एवं तारीख के उत्पादन और बिक्री से जुड़े लाभान्वित परिवारों की संख्या 1045 एवं लाभान्वित परिवारों के बीच वितरित राशि 7 करोड़ 35 लाख 97 हजार है।
जिले में नीरा उत्पादन अंतर्गत मीरा के अनुज्ञप्ति की संख्या 341 है एवं नीरा उत्पादन समूह की संख्या 27 है।
मध निषेध के प्रचार प्रसार हेतु नशा मुक्ति रथ के द्वारा अब तक 72 जगहों पर प्रचार-प्रसार कराया जा चुका है।
दहेज प्रथा से संबंधित वादों की विवरणी* की समीक्षा की गई, दहेज प्रताड़ना से संबंधित गत माह तक निबंधित वाद 32 है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत अब तक प्राप्त आवेदन कुल 11735 है जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सत्यापित अब तक 11566 है। जिसमें वित्तीय वर्ष 21-22 में अब तक 10260 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है। जिसका प्रतिशत 88.70% है।
गृह विभाग से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई समीक्षा अंतर्गत जिले के 31 थानों में 01 जुलाई 2021 से 30 नवंबर 2021 तक आयोजित कुल बैठकों की संख्या 630 हुई है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के मामले में मुआवजे का संवितरण जिले में 1 जनवरी 2021 के बाद पात्र अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों की कुल संख्या 264 है। जिसमें 163 लाभुकों को मुआवजा दिया गया।
सतत जीविकोपार्जन योजना, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में देसी शराब के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों की संख्या 164 है ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों की संख्या 1860 है। सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत लक्षित परिवारों की संख्या जिनको जीविकोपार्जन अंतराल राशि दी जाती है एवं लक्षित परिवारों की संख्या जिनको एकीकृत परिसंपत्ति के सृजन हेतु सहयोग दी जाती है की भी समीक्षा की गई।
सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत सूक्ष्म उधम प्रारंभ करने वाले परिवारों की संख्या 2402 है, पशुधन प्राप्त परिवारों की संख्या 1474 है, लक्षित परिवारों की संख्या जिनको बैंक खाता खुलवाया गया है 5146 है एवं लक्षित परिवारों की संख्या जिन्हें जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है 4946 है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत पंचायती राज विभाग में लक्षित पूर्ण वार्डों की संख्या 2900 है और कुल पूर्ण वार्डों की संख्या 2888 है एवं कुल पूर्ण वाडो का प्रतिशत 99.59 है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत गुणवत्ता प्रभावित एवं गैर गुणवत्ता प्रभावित लक्षित पूर्ण वार्डों की संख्या 4472 है। जिसमें कुल पूर्ण वार्डों की संख्या 4448 है एवं कार्य पूर्ण वादों का प्रतिशत 99.20 है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण निश्चय योजना का प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा की गई।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय की सुलभता हेतु चिन्हित (बेसलाइन सर्वे) परिवारों की संख्या 481889 है। व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित परिवारों की कुल संख्या 481889 है। निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की संख्या 564 है। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की संख्या 55 है। कार्यरत सामुदायिक स्वच्छता परिसर की संख्या 555 है। ग्राम पंचायत की संख्या जहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार किया गया है 47 है।
धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 की समीक्षा की गई। जिले में अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य (मीट्रिक टन) 35,000 है। अद्यतन खरीद की गई धान की मात्रा 12189.17 मी0ट0 है।
बाढ़ 2021 के दौरान की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत खोले गए सामुदायिक रसोई केंद्रों की संख्या 185 थी। सामुदायिक केंद्रों में भोजन करने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 1790875 थी। परिचालित नावों की संख्या 338 थी। बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित जीआर राशि 75.0288 करोड़ था।
कृषि इनपुट अनुदान की समीक्षा की गई।
कोविड-19 संक्रमण के आलोक में की गई कार्यवाही से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिले में कोविड-19 से मरने वाले मृतकों की कुल संख्या 335 है। अनुग्रह अनुदान के लाभुकों की संख्या चार लाख की दर से 196 है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर डॉ मानव जीत सिंह ढिल्लो, उप विकास आयुक्त, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर, पवन कुमार मंडल वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर, नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर, गौरव कुमार वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर, ऋषभ राज वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर, निलेश कुमार वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी समस्तीपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर, गणेश पासवान जिला परियोजना प्रबंधक जीविका समस्तीपुर, अधीक्षक मद्य निषेध समस्तीपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा समस्तीपुर, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जिला स्वास्थ समिति समस्तीपुर, आदि उपस्थित थे।
Tags:
अपना समस्तीपुर