By - झुन्नू बाबा
बैंक और रेल देश के उन्नति के लिए एक दूसरे के पूरक हैं ! डीआरएम
समस्तीपुर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल परिसर स्थित मंगलवार को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया के शाखा में सेल्फ पासबुक प्रिंटिंग का लोकार्पण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर के डी० आर० एम० आलोक अग्रवाल के कर-कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, चंदन कुमार ने बैंक के उत्कृष्ट सेवा का विस्तार से वर्णन किया तथा डी आरएम का आभार प्रकट किया।
डी आर एम ने बैंक और रेलवे को देश की उन्नति के लिए एक-दूसरे का पूरक बताते हुए बैंक की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर समस्तीपुर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक, रेलवे कर्मचारी संघ के नेतागण, बैंक के अधिकारी, कर्मी सहित अन्य गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे। सभी ने बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक तथा बैंक की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया तथा ग्राहकों की सेवा में इस मशीन के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त किया | अब बैंक के इस मशीन के द्वारा ग्राहक अपने पासवुक को बिना बैंक शाखा गये ही खुद से प्रिंट कर सकेंगे जिससे उन्हें अपने बैग कार्यो को निपटाने में सहुलियत होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र सहायक वाणिज्य प्रबंधक मो0 फैजान अनवर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे !