रेल : दानापुर ‘‘मंडल संसदीय समिति‘‘ की बैठक का आयोजन।>> Samastipur City

By -  झुन्नू बाबा

दानापुर ‘‘मंडल संसदीय समिति‘‘ की बैठक का आयोजन* 

हाजीपुर: 29.12.2021

 दिनांक 29.12.2021 को महेन्द्रूघाट, पटना के सभागार में माननीय सांसद  श्री बशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक हुई । इस बैठक में दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार के 06 माननीय सांसद एवं 06 माननीय सांसद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सभी माननीय सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रभात कुमार सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । आज बैठक के प्रारंभ में डॉ. महेंद्र प्रसाद, सांसद (राज्यसभा)  को उनके आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।




आज की इस बैठक में पाटलिपुत्र के माननीय सांसद श्री राम कृपाल यादव, नालन्दा के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, नवादा के माननीय सांसद श्री चंदन सिंह, जहानाबाद के माननीय सांसद श्री चन्देश्वर प्रसाद, गया के माननीय सांसद श्री विजय कुमार उपस्थित हुए। बैठक में माननीय केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री व चंदौली के माननीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि श्री सर्वेश कुशवाहा, माननीय वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं बक्सर के माननीय सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि श्री परशुुराम चर्तुवेदी, गाजीपुर के माननीय सांसद मो. अफजल अंसारी के प्रतिनिधि मो. जमाले जन्नत खान, जमुई के माननीय सांसद श्री चिराग पासवान के प्रतिनिध श्री जीवन सिंह, माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री विवेक ठाकुर के प्रतिनिधि श्री कुंदन कुमार तथा पटना साहिब के माननीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद के प्रतिनिधि श्री अरूण कुमार उपस्थित थे । माननीय सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में वृद्धि आदि के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने माननीय सांसद एवं माननीय सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया । महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में दानापुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद प्रतिनिधियों को अवगत कराया। 

बैठक की समाप्ति के पश्चात् महाप्रबन्धक ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा । 


                                              (राजेश कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
Previous Post Next Post