समस्तीपुर : मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को लेकर जीविका के प्रधान सचिव पहुँचे सभास्थल, कमिश्नर आईजी ने भी लिया तैयारियों का जायज़ा।>> Samastipur City

 By - सुमन आनंद


मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान कार्यक्रम आज


कार्यक्रम को लेकर जीविका के प्रधान सचिव पहुँचे सभास्थल


कमिश्नर आईजी ने भी लिया तैयारियों का जायज़ा 


समस्तीपुर ! बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को लेकर जीविका के प्रधान सचिव बाला मुरुगन डी बुधवार को समस्तीपुर स्थित एस विजय राघवन स्टेडियम पहुँचकर सभास्थल का निरीक्षण किया साथ ही कई बिंदुओं पर मिथिला के कमिश्नर मनीष कुमार आईजी अजिताभ कुमार ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर एवँ पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ गहन विचार विमर्श किया एवं साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया गया है,वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाए हैं




, ज़िलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कोई चूक न हो इसको लेकर हर एक बारीकी को देखा जा रहा है उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे साथ ही जीविका दीदी के द्वारा बनाया गया झांकी को भी मुख्यमंत्री देखेंगे ! 




 उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा मधुबनी ज़िले के जीविका दीदी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ! इस अवसर पर सदर अनुमंडलाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सिंह सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फखरी रोसड़ा डीएसपी शहरयार अख्तर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय समेत दर्ज़नों पदाधिकारी मौजूद थे

Previous Post Next Post