सर्द पछिया हवा ने पूरे बिहार को कंपा दिया है. 24 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. कई जिलों की रात सीजन की सबसे ठंडी रही. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही पछुआ हवा ने यह कनकनी लायी है. आगामी 24 घंटे में रात का तापमान और नीचे जाने का अनुमान है. रविवार को गया बिहार का सबसे ठंडा शहर रहा. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक गया, पटना और मुजफ्फरपुर के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 5-6 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है.
गया का न्यूनतम तापमान 5.3, सीवान (जीरादई) का 6.3 नवादा का 6.8, औरंगाबाद का 6.7, गोपालगंज और पूसा (समस्तीपुर) का 7.3, सीतामढ़ी (पुपरी), वाल्मीकी नगर का 7.5, पटना का न्यूनतम तापमान 7.6, नालंदा (हरनौत) का 8.3, सबौर (भागलपुर) का 8.4, मोतिहारी का 8.5, सहरसा (अवानपुर) का 9.1 बक्सर का 9.2, शेखपुरा का 9.3, भागलपुर और खगड़िया का 9.3, बेगूसराय और बांका का 9.6, पूर्णिया
का 9.8, मुजफ्फरपुर, सुपौल, पश्चिमी चंपारण (माधौपुर) और अररिया का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शेष जिलों में पारा 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. प्रदेश में कहीं भी न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे नहीं है. हालांकि उच्चतम तापमान 23-25 के बीच है, जो कि सामान्य से कमोबेश कम ही है. प्रदेश में परा अभी और नीचे जायेगा. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ तेजी से बिहार की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी 48 घंटे में कनकनी बढ़ सकती है.
गया, नवादा, औरंगाबाद कोल्ड डे की चपेट में. रविवार को गया, जीरादई, औरंगाबाद, नवादा एवं दक्षिण पश्चिमी बिहार के कुछ अन्य स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रही. हालांकि आइएमडी ने आधिकारिक तौर पर इन स्थानों को कोल्ड डे घोषित नहीं किया है. दरअसल ये वे जिले हैं जहां न्यूनतम तापमान सात से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. आइएमडी के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि हम कुछ विशेष स्थानों में कोल्ड डे की स्थिति बन रही है. उल्लेखनीय है कि कोल्ड डे शीतलहर से पहले की स्थिति मानी जाती है. वहीं पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे 20.6, गया का सामान्य से चार डिग्री नीचे 20.1, भागलपुर में भी सामान्य से चार डिग्री कम 21.1 और पूर्णिया में भी उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले दिनों की तुलना में चार डिग्री तक कमी आयी है. इसी तरह प्रदेश की अन्य जगहों पर दिन के तापमान में कमी आयी है.