पटना. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी ब्यूरो और स्पेशल विजिलेंस यूनिट को दिसंबर महीने में बड़ी सफलता मिली. अकेले दिसंबर महीने में आठ अधिकारियों के घरों की तलाशी हुई. तलाशी में चार करोड़ रुपये नकद मिले. करीब साढ़े छह करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ. यह रकम सरकारी दर पर निर्धारित की गयी है. जबकि, संपत्तियों का बाजार मूल्य इससे कई गुना अधिक होगा. इस महीने सबसे बड़ी रकम हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक शर्मा के आवास पर मिली,
जहां सवा दो करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये. दो दिसंबर को एक थानेदार के घर से 89.46 लाख, रोहतास के भू अर्जन पदाधिकारी की पत्नी के लॉकर से 47 लाख के गहने, इसके पहले उनके आवास से 90 लाख की अवैध संपत्ति की जानकारी मिली. उत्पाद अधीक्षक के यहां 94 लाख, औरंगाबाद के पूर्व डीटीओ के आवास से 70 लाख, औरंगाबाद के पूर्व डीएसपी के आवास से 85.77 लाख एवं समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार के आवास से 1.62 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ.