समस्तीपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका द्वारा निकाला गया जन जागरूकता रैली।>> Samastipur City

By - मोहम्मद आज़म

 मद निषेध ,दहेज प्रथा एवं बालविवाह को लेकर आंगनबाड़ी सेविका ओं   सहायिका के द्वारा निकाला गया जन जागरूकता रैली



समस्तीपुर ! शिवाजीनगर प्रखंड में सोमवार को प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मध निषेध, दहेज प्रथा एवं बालविवाह रोकथाम को लेकर जन जागरूकता रैली निकाला गया, जन जागरूक रैली प्रखंड कार्यालय से शुरुआत होते हुए प्रखंड मुख्यालय से गुजर कर पीएचसी अस्पताल सड़क मार्ग के रास्ते पुनः कार्यालय पर आकर रैली को समाप्त कराया गया, रैली में लोगों से शराब मुक्त समाज बनाने एवं दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर अपील किया गया है, मौके पर एलएस अनामिका कुमारी, बीसी विजय कुमार,बीपीए राधे श्याम राय,  सेविका, जयमाला कुमारी, रेनू कुमारी, अजमेरी खातून, गुलशन खातून, मंजू कुमारी ,पंचकल्याणी ,सरिता कुमारी, अंबिका कुमारी ,रीना कुमारी, कंचन, कुमारी ,नंदनी कुमारी , सहित सभी सेविका आदि मौजूद थे

Previous Post Next Post