समस्तीपुर : पाँच वर्ष के बालक का अपहरण पाँच दिन बाद मिला लाश, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम।>> Samastipur City

 By - झुन्नू बाबा


पाँच वर्ष के बालक का अपहरण पाँच दिन बाद मिला लाश, 


आक्रोशित  ग्रामीणों ने की सड़क जाम


जमकर काटा बबाल

समस्तीपुर जिले के  वैनी ओपी थाना क्षेत्र के ठहरा गोपालपुर वार्ड संख्या 12 निवासी  रघुवीर कुमार(5) पिता मिथुन दास का पुत्र रघुवीर कुमार उर्फ मंगारू 25 तारीख के दोपहर से ही लापता थाथा। जिसकी सूचना वैनी ओपी के थानाध्यक्ष बीके झा को दी गई थी। एवं बच्चे की खोजबीन को लेकर क्षेत्र में माइकिंग आदि भी कराई गई थी लेकिन इस पद का कोई अता पता नहीं चल पाया था। 






बुधवार की सुबह लापता बच्चे की लाश पीड़ित परिवार के घर के पीछे शौचालय की टंकी में लटकी हुई देखी गई। इस सूचना की जानकारी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। लाश के मिलते ही सारे गांव में मातम का माहौल बना गया धीरे-धीरे लोग जुटने लगे पीड़ित परिवार को बच्चे की लाश बरामद हुई तो। पूरे गांव के लोगों ने मिलकर बच्चें के लाश को लेकर पूसा रोड से पूसा जाने वाली मुख्य मार्ग को बाधित कर उग्र प्रदर्शन करने लगे। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वैनी ओपी के थानाध्यक्ष बी० के ०झा पूसा थानाध्यक्ष नीशा भारती एवं ताजपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित कर शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने में मदद की वैनी ओपी थानाध्यक्ष बीके झा के आश्वासन पर पीड़ित परिवार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैऔर पुलिस ने परिजन एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Previous Post Next Post