गुरुवार को पूर्वाह्न सूचना प्रसारित हुई कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी वार्ड में समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, कई लोग घायल हुए हैं और अबतक चार की मौत हुई है। रेस्क्यू अभियान भी जारी है। रेलवे की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अफसर राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। नजारा देखकर एक पल के लिए ऐसा ही लगा कि जैसे कोई बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो गई है, लेकिन स्थिति सामान्य मिली क्योंकि यह रेलवे की मॉकड्रिल थी।
इससे पहले घायल व मृत यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकाला गया। घायलों को फर्स्ट एड दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल होने वाले यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व मृत यात्रियों का संज्ञान प्राप्त करने के लिए रेलवे की ओर से इमरजेंसी इंक्वायरी भी बैठाई गई। रेलवे द्वारा किए जा रहे इस ड्रिल को देखकर लोग दंग रह गए। क्षतिग्रस्त डिब्बों व मौजूद यात्रियों को लहूलुहान देखकर आसपास के लोग सहम उठे।