हादसा : समस्तीपुर में वाहन से कुचल कर होमगार्ड जवान की मौत।>> Samastipur City

 हलई ओपी में पदस्थापित होमगार्ड जवान रामानंद सहनी शुक्रवार की रात सड़क हादसे के शिकार हो गये. किसी वाहन से कुचलने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.




बताया जाता है कि रात्रि गश्ती पर हलई पुलिस की टीम एएसआई महेश सहनी के नेतृत्व में निकली थी. रात्रि के करीब 2 बजे पनसल्ला चौक के समीप गश्ती कर रहे होमगार्ड के जवान को पिकअप वाहन कुचलकर भागने में कामयाब हो गया. होमगार्ड के बाकी साथी जब तक हालात को समझ पाते और घायल होमगार्ड जवान को उठाकर गाड़ी में रखते तब तक पिकअप चालक गाड़ी समेत भागने में कामयाब हो गया.


पुलिस गश्ती के दौरान हुआ हादसा


आनन-फानन में उसे समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में मायूसी छा गई. बताया जाता है कि होमगार्ड जवान पटोरी थाना क्षेत्र के लोदीपुर का रहने वाला था. करीब 6 महीने से पदस्थापित था. डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, ओपी अध्यक्ष पवन यादव, एसआई रामप्रवेश प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, ब्रह्मदेव तुरी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों ने घटना पर शोक जताया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे होमगार्ड बैरक में ले जाया गया. जहां उन्हें साथियों ने सलामी दी.

Previous Post Next Post