समस्तीपुर : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, जेल।>> Samastipur City

 ग्रामीणों की सावधानी एवं पुलिस की चौकसी से एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों के दो. • युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवकों में एक बाइक चोरे तथा दूसरा चोरी की बाइक को बेचता था.





ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शाहपुर बरॉट गांव से एक बाइक चोर को पकड़ कर ग्रमांणों ने पुलिस सौंपा, जो पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी गांव का राजू कुमार बताया जाता है. कुछ दिन पहले शाहपुर बरॉट स्थित वह ननिहाल


आया हुआ था. उसी गांव से लगभग हफ्तेभर पूर्व एक बाइक की चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों को ननिहाल से अचानक गायब हुए राजू कुमार पर शक था.


शनिवार को राजू कुमार फिर अपने ननिहाल में आया हुआ था. ग्रामीणों ने


जब उसे पकड़ कर उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चुराने की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा हो गया.


इधर पुलिस ने देसरी थाने के खड़गपुर बांध बाढ़ के समीप एक दुकान पर छापेमारी की. वहां से 25 वर्षीय अजय कुमार सिंह को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि अजय कुमार सिंह गाड़ियों के लिए सर्विसिंग सेंटर चलाने की आड़ में चोरी की गाड़ियों की खरीद-ब्रिकी करता था. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Previous Post Next Post