समस्तीपुर : बच्ची की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज चालक गया जेल।>> Samastipur City

 मोरवा. हलई ओपी पुलिस ने विक्रमपुर चौक पर शनिवार को सड़क हादसे मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें दूध टैंकर चालक हरपुर एलॉथ के माधव भगत को आरोपित किया गया है, जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.




 बच्ची के पिता परवेज ने बताया कि बच्ची की मौत से परिवार के लोग सदमें हैं. इधर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर के समीप दूध टैंकर की ठोकर से एक तीन माह की बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. पति-पत्नी समेत दो लोग जख्मी हो गये थे.

Previous Post Next Post