पटना राज्य सरकार के साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मी शुक्रवार को शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे. दिन के 11 बजे सभी राज्यकर्मियों को शराब नहीं पीने और किसी दूसरे को भी नहीं पीने देने की शपथ दिलायी जायेगी. मुख्य ज्ञान भवन में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों समेत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
राज्यकर्मियों में मद्य निषेध के प्रति चेतना जागृत करने के लिए शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस पर राज्यव्यापी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें राज्य मुख्यालय से लेकर जिला प्रखंड व पंचायत स्तर पर सरकारी कर्मचारी व अफसर
शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे. मुख्य समारोह की लाइव वेबकास्टिंग सभी सरकारी कार्यालयों में की जायेगी. सीएम ज्ञान भवन से ही मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. कार्यक्रम में बेहतर कार्य कराने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.