मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के नौवी क्लास के छात्र के बैग से कट्टा बरामद किया गया है. इसके बाद से विद्यालय में सनसनी फैल गयी है. गिरफ्तार छात्र मुफस्सिल थाना के धर्मपुर चौक का रहने वाला बताया जाता है.
स्कूल के कर्मी कामाख्या कुमार ने मुसरीघरारी थाने के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बताया है कि मंगलवार को दोपहर स्कूल के बच्चे जब बस में चल रहे थे तो उस समय छात्र बैग में बार-बार झांक रहा था. कभी हाथ डाल रहा था. इस हरकत को देखकर शंका हुई, तो बैग को चेक किया गया. बैग खुलते ही किताबों के बीच रखा कट्टा दिखाई दिया, बैग से कट्टा को बाहर निकाल कर छात्र को लेकर प्रिंसिपल के हवाले किया गया. इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई,
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष आफताबर आलम ने बताया कि छात्र को विद्यालय प्रबंधन द्वारा कट्टा के साथ प्रस्तुत किया गया छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी मुसरीघरारी थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने विद्यालय परिसर पहुंची जहां छात्र को कट्टा के साथ स्कूल, के कर्मों ने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया. लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी स्कूल के आसपास में पिस्टल लहरायी गयी थी. हवाई फायरिंग भी हो. चुकी है. एक बार बम चलने की बात सामने आयी थी.