कई लूटकांडों में वांछित शातिर विकास एवं उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व कारतूस भी बरामद किया गया है.. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर डीएसपी एसएच फाखरी ने बताया कि विकास की कई लूटकांडों में पुलिस को तलाश थी.
शुक्रवार को कल्याणपुर थानाध्यक्ष म परमानंद लाल कर्ण को संध्या गश्ती के दौरान विकास की सूचना मिली थी. वह अपने साथियों के साथ बाइक से खजुरी र गांव की ओर जा रहा था. उसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. इसमें सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, कल्याणपुर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण पुअनि संजय कुमार, डीआइयू के अनिल कुमार, संदीप पाल, एएसआइ परसुराम सिंह, अखिलेश कुमार एवं अरविंद कुमार को शामिल किया गया. टीम के सदस्यों ने अपराधियों का पीछा कर शातिर बासुदेवपुर के विकास कुमार के साथ मुफस्सिल थाना के हसनपुर के गौतम कुमार एवं शंभुपट्टी के राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में ये डकैती एवं लूट जैसे गंभीर कांडों में संलिप्त पाये गये हैं. विकास से हुई पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि वह मुख्य रूप से समूह संचालक को लूटने का टारगेट रखता था. खानपुर, कल्याणपुर थाना में आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज है. इसके अलावा अन्य कांडों में भी उसकी संलिप्तता सामने आयी है, जबकि गौतम पर मुफस्सिल थाना में केस दर्ज है. वहीं राजा लूट कांड में संलिप्त रहा है.