समस्तीपुर : पैसा लेकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा।>> Samastipur City

 विभूतिपुर. सिंघियाघाट में बाइक की डिक्की से झोला लेकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पिटाई करने करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. डिक्की में 1.17 लाख रुपये था. बताया जाता है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सीएसपी संचालक लाख 17 निकालकर घर जा रहे थे.





 उसी दौरान सिंघियाघाट जाम होने के कारण बाइक खड़ी की. यहीं पर बदमाश बाइक की डिक्की को तोड़ कर रुपये का झोला लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पीछा किया. सिंघियाघाट स्थित गहरे गड्ढे में बदमाश कूद गया. उसमें वह डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला. उसके हाथ में पीले रंग का एक झोला था, जिसमें कुछ पैसे भी थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर रुपये का झोला सहित बदमाश को लेकर थाना ले आयी. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बालक की पहचान कटिहार जिले के रूप में हुई है.

Previous Post Next Post