काशीपुर गर्ल्स स्कूल के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान मजदूर की हुई मौत को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें मजदूर के चचेरे भाई विनय कुमार सिंह ने ट्रक के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ट्रक चालक की पहचान यूपी के फिरोजाबाद के मुन्ना लाल के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गयी है. शुक्रवार को शहर के काशीपुर गर्ल्स स्कूल के समीप ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान दो मजदूर दब गये थे. इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकहाजी के स्व. रामचंद्र सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि सिंघेश्वर पासवान नामक दूसरा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी मजदूर की हालत भी गंभीर बतायी जाती है.